Daily News

Monday 4 June 2018

लोगों में बटें सेकड़ों पक्षियों के पानी-पिने को कटोरे


पर्यावरण दिवस के अवसर पर मनचित नाटक हरियाली बढ़ाओ जनसंख्या घटाओ
लोगों में बटें सेकड़ों पक्षियों के पानी-पिने को कटोरे
विनय कुमार
चंडीगढ़
सेक्टर 17 प्लाजा में पर्यावरण दिवस के  अवसर पर “ हरियाली बढ़ाओ जनसंख्या घटाओ ” कार्यक्रम का आयोजन रूबी गुप्ता सोशल एक्टिविस्ट  और लेमन ड्रॉप्स आर्ट्स ग्रुप के सहयोग से आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण थिएटर आर्टिस्ट प्रीति जैन द्वारा निर्देशित स्ट्रीट  नाटक  " जिंदगी " रहा l  नाटक में बताया गया कि आज की सबसे बड़ी त्रासदी यह हैकि हम पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बिल्कुल भी सचेत नहीं है l हम अपनी जिम्मेवारी को नहीं समझ रहे हैं रूबी गुप्ता द्वारा पर्यावरण को  जीवित रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दोरान  पक्षियों को भयंकर गर्मी से निजत दिलाने और उनकी प्यास को बुझाने के लिए  सैकड़ों मिट्टी के कटोरे  एवं पौधे लोगों में वितरित किए गए l 
कार्यक्रम के मंचन द्वारा  बताया गया कि आज सबसे बड़ा आतंक पर्यावरण की हरियाली को नष्ट करना बन चुका है l हम तथाकथित विकास की अंधी दौड़ में पर्यावरण की हरियाली को नष्ट कर भयंकर सुखा ग्रस्त-अकाल की तरफ अग्रसर होते जा रहे हैं l भविष्य को यदि सुरक्षित रखना है तो पर्यावरण बचाने के लिए एक व्यापक जन क्रांति लानी जरूरी है l इस अवसर पर चंडीगढ़ की पूर्व महापौर आशा कुमारी जसवालबी जे पी नेता गिरधारी लाल जिंदलचंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड के निर्देशक प्रेम कौशिकसचिन लोटिया पार्षदसुनीता धवन पार्षदसंतोष शर्मा चेयरमैन समाज कल्याण विभाग चंडीगढ़महिला नेता मोनिका बंसलमोनिका भारद्वाजप्रसिद्ध पर्यावरण कवियत्री मंजू फूलगिरिवर शर्मा विशव हिन्दू परिषद् धर्माचार्य प्रमुख  विशेष रुप से उपस्थित रहे l आशा कुमारी जसवाल ने संबोधन करते हुए कहा कि जल है तो कल हैजल वर्षा से मिलता है और हमारा हरा- भरा पर्यावरण ही पेड़-पौधों की और आकर्षित करते हैं अतः हरियाली ही जीवन का आधार है साथ ही सुनीता धवन ने लेमिन ग्रुप के कलाकारों द्वारा मानचित “ जिंदगी ” नाटक द्वारा पर्यावरण बचाने के लिए कलाकारों को एवं निर्देशक प्रीति जैन को धन्यवाद प्रदान किया l कार्यक्रम के अंत में  उपस्थित सभी सदस्य गणों ने शपथ ली कि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जाएगा एवं कम से कम 10 हरे-भरे पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा l