आउटसोर्सिंग वर्करों पर छंटनी की तलवार !
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार शर्मा
चंडीगढ़
इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन ने इंजीनियरिंग विभाग की
तरफ से आउटसोर्सड मुलाजिमों की भर्ती की लगातारता की स्वीकृति ना देने के विरोध
में प्रदर्शन किया,
यूनियन के प्रधान किशोरीलाल तथा महासचिव राकेश कुमार ने बताया 300 मुलाजिमों की एक महीने से अप्रूवल खत्म हुई पड़ी है लेकिन अभी तक उनकी
विस्तार, (continuation) की सेक्रेटरी
इंजीनियरिंग की तरफ से अप्रूवल नहीं दी गई अगर इस महीने मे उनकी अप्रूवल नहीं आती
तो 300 आउटसोर्सड वर्करों को नौकरी गंवानी पड़ेगी | यूनियन ने चेतावनी दी कि अगर इस महीने में अप्रूवल नहीं आती तो 10 अगस्त 2020 को बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी
जिम्मेदारी इंजीनियरिंग विभाग की होगी| प्रदर्शनकारियों को
इलेक्ट्रिकल वर्क मैंने यूनियन के चेयरमैन वरिंदर सिंह बिष्ट उप प्रधान यशपाल शर्मा
कैशियर दयाराम ने संबोधित किया| इसके अलावा चंडीगढ़
सबोर्डिनेट सर्विस फेडरेशन के प्रधान चरणजीत सिंह ढींडसा तथा महासचिव रंजीत मिश्रा
ने भी संबोधित कियाl
Good work keep it up
ReplyDeleteGood work keep it up
ReplyDeleteRakesh makin