Daily News

Friday, 10 July 2020

NT24 News : एनकाउंटर में मारा गया हत्यारा विकास दुबे.......

सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर एनकाउंटर में मारा गया  8 पुलिसकर्मियों का हत्यारा विकास दुबे

एन टी 24 न्यूज़ / कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्यओं का मुख्य आरोपी वांटेड विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार सुबह मार गिराया। वीरवार को उज्जैन में पकड़े जाने के बाद पुलिस विकास दुबे को उत्तर प्रदेश ला रही थी। तभी पुलिस की गाड़ी अचानक दुर्घटना ग्रस्त हो गईजिसमें सिपाही की पिस्टल को छीन कर फायरिंग करते हुए भाग रहे विकास दुबे पर जवाबी कार्रवाई में गोलिबारी हुई और वह मारा गया। विकास अपनी पीछे छोड़ गए तीन भाई जिसमें वह सबसे बड़ा था। दीपू दुबे, अविनाश दुबे की सालों पहले हत्या हो गई थी। पिता रामकुमार जो की बिकरू गांव में ही रहते हैंपेशे से किसान, मां सरला दुबे हैंजो लखनऊ में रहती हैं। तीन बहनें बिट्टनकिरण और रेखा हैl विकास दुबे ने पच्चीस साल पहले अपने दोस्त राजू खुल्लर श्रीवास्तव की बहन सोनू उर्फ़ ऋचा से लव मैरिज की थी। विकास के दो बेटे आकाश और शानू हैं। विकास की पत्नी ऋचा को भी उसके हर राज का राजदार माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक  विकास के  सारे धंधों और उसकी संपत्तियों की जानकारी ऋचा को थी। दुबे का बड़ा बेटा आकाश इंग्लैण्ड में रहता हैवह वहां से एमबीबीएस कर रहा हैजबकि छोटा बेटा शानू 12वीं का छात्र है। वह अपनी मां और दादी के साथ लखनऊ में रहता है। जिसे कल यूपी पुलिस उसकी मां ऋचा को गिरफ्तार करने के बाद साथ ही ले गई थी। हांलाकि आज सुबह विकास के एनकाउंटर के बाद उसे छोड़ दिया गया। 

2 comments:

  1. I found your blog quite interesting and the concern in the blog is really impressive.

    Black Magic Specialist In Pune

    ReplyDelete
  2. Nice article and thanks for sharing your knowledge. I really appropriate your views.

    Vastu Consultant In Ludhiana

    ReplyDelete