Daily News

Friday 26 June 2020

NT24 News : द हेरिटेज पब्लिक हाई स्कूल के सहयोग से जगतपुरा के गरीबों में बंटा राशन .......

द हेरिटेज पब्लिक हाई स्कूल के सहयोग से 
स्वरोज़गार महिला संगठन ने जरूरतमंद लोगों में बांटी 80 राशन किटें

NT24 News : महिला ने 23 दिन लंबी लड़ाई के बाद कोविड-19 को

महिला ने 23 दिन लंबी लड़ाई के बाद कोविड-19 को हराया , ओजस से मिली छुट्टी

NT24 News : नाईपर के वरिष्ठ अधिकारी चंदेल पर फर्जीवाड़े का आरोप............

नाईपर के वरिष्ठ अधिकारी चंदेल पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया : सतिंदर सिंह एडवोकेट ने
पुलिस चौकी में हाज़िर होकर ब्यान दर्ज कराए 

NT24 News : इंटक के नेतृत्व में सचिवालय के समक्ष प्रतीकात्मक ..

इंटक के नेतृत्व में सचिवालय के समक्ष प्रतीकात्मक 
विरोध प्रदर्शन 

NT24 News : मखनमाजरा, रायपुर खुर्द के पुल को बड़े हादसा का इंतजार

ग्राम मखनमाजरा, रायपुर खुर्द जाने वाले रास्ते पुल टूटने के कारण कभी भी हो सकता हैं बड़ा हादसा
इस पुल पर बरसात के कारण ज्य़ादा पानी आने पर पहले भी जा चुकी हैं कई जाने
किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा हैं प्रशासन : तिवारी
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
चण्डीगढ़
चण्डीगढ़ कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्वांचल विकास महासंघ ट्राईसिटी, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष शशिशंकर तिवारी ने कहा है कि ग्राम रायपुर खुर्द से मखनमाजरा के रास्ते में पड़ने वाले जंगल के बीच बना हुआ पुल पूरी तरह टूट चुका हैं, जिससे किसी दिन यहाँ कोई दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस पुल पर बरसात के कारण ज्य़ादा पानी आने पर पहले भी जान हानि हो चुकी है। यहां अगल-बगल मे बड़े-बड़े खड्डे भी हैं जिनमें बारिश का तेज पानी आ जाने से हालात और भी खराब हो सकतें हैं। तिवारी ने कहा कि यह पुल काफी दिनों से टूटा हुआ हैं और प्रशासन की  तरफ से वहाँ पर बोर्ड भी लगा हुआ हैं कि यहाँ आने जाने वालों को खतरा हो सकता है। इस रोड से सुबह से शाम तक हजारों क़ी तादाद मे लोग अपने वाहनों से एवं पैदल आते जाते हैं जिसमें बच्चे,बुजुर्ग व महिलाएं सभी शामिल हैं। चंडीगढ़ रोड विंग के सभी अधिकारियो को जानकारी होने के बावजूद भी वह लापरवाह बने हुऐ हैं और किसी बड़े हादसा का होने का इंतजार  कर रहे हैं। तिवारी नें चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर से मांग की है कि बारिश का मौसम शुरू हो चुका हैं इसलिए किसी बड़े हादसे होने से पहले इस जंगल वाले पुल को ठीक कराया जाएताकि किसी का भी जान माल का नुकसान ना हो सके।

सेक्टर-17 बी चंडीगढ़ में लगाया रक्तदान शिविर

सेक्टर-17 बी चंडीगढ़ में लगाया रक्तदान शिविर
56 रक्तदानियों ने किया अपनी स्वेच्छा से रक्तदान

NT24 News : राजीव तिवारी चण्डीगढ़ के लोकसंपर्क निदेशक नियुक्त.....

राजीव तिवारी चण्डीगढ़ के लोकसंपर्क निदेशक नियुक्त
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार शर्मा 
चण्डीगढ़
एसएएस कैडर के अधिकारी राजीव तिवारी को आज चण्डीगढ़ के निदेशक, लोकसंपर्क विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। चण्डीगढ़ प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने इस बाबत आदेश जारी किए। राजीव तिवारी ने तत्काल प्रभाव से पदभार सम्भाल लिया है। उन्हें पीसीएस अधिकारी नवजोत कौर के स्थान पर नियुक्त किया गया। नवजोत कौर को पिछले माह ही इस पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था। तिवारी के पास हाऊसिंग बोर्ड का कार्यभार भी है । तिवारी ने एस्टेट आफिस में 1997 में सेक्शन अफसर के रूप में कार्य शुरू किया और 2007 तक वहां कार्यरत्त रहे । उन्हें 2005 में गणतंत्र दिवस पर एस्टेट आफिस की 60 हजार संपत्तियों को कंप्यूटरीकृत करने पर स्टेट अवार्ड से नवाजा गया। वे 2007 से 2018 तक चंडीगढ़ के ट्रेज़री ऑफिसर रहे। 2008 में इनको डयूटी मैजिस्ट्रेट का अतिरिक्त कार्यभार भी मिला । 2014 से 2019 तक अतिरिक्त सचिव, राज्य ट्रांस्पोर्ट रहे। 2019 में उन्हें यूटी गेस्ट हाऊस के अतिरिक्त निदेशक का कार्यभार सौंपा। तिवारी को 2011 और 2017 में स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जा चुका है।