Daily News

Saturday, 13 November 2021

NT24 News : डिजाइनर और खूबसूरत हार चाहिए तो ....

डिजाइनर और खूबसूरत हार चाहिए तो आइए लेक क्लब

एन टी24 न्यूज़

विनय कुमार शर्मा

चंडीगढ़
लेक क्लब चंडीगढ़  में इटालियन सिल्वर ज्वेलरी की लगी  एग्जीबिशन , रविवार को  सुबह 10 बजे से 8 बजे तक फ्री एंट्री है । ट्रेंडिंग में है  डायमंड व व्हाइट गोल्ड की तरह दिखने वाली सिल्वर इटालियन ज्वेलरी, रियल गोल्ड व कुंदन ,पोलकी की  दिखने वाली सिल्वर बेस्ड  कलेक्शन की नेकलेस की रेंज आपका दिल जीत लेगी। यहां 1 हजार रुपये से तीस हजार रुपये तक का हार मिलेगा। इसमें व्हाइट गोल्ड व हीरे की बारीक नक्काशी जैसी इटालियन सिल्वर ज्वेलरी। आयोजक मनीष गुप्ता ,अनमोल ज्वेलर्स लुधियाना ने बताया कि  इसकी खूबी है इसका लाइट वेट। इसको फैंसी कट है और जिसको पियर ड्रॉप्स और मार्केस डायमंड  जैसे डिजाइन में  तैयार किया गया है।