Daily News

Monday, 30 April 2018

8 दिन से नाले में था अमरिकी नागरिक का शव


विनय कुमार 

धर्मशाला 

धर्मशाला के पियउंगल नाले में रविवार सुबह एक अमरिकी नागरिक रोनाल्ड शैने हर्नेज (55) का शव मिलने का मामला सामने आया है। जिसकी सूचना पाते ही आर.एफ.एस.एल व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची l  

जाँच के दोरान शव की पहचान एक अमरीकी नागरिक रोनाल्ड शयन हरनेज के तौर पर हुई । उक्त व्यक्ति की शादी 8 साल पहले कांगड़ा में रहने वाली अल्पसंख्यक समुदाय महिला से हुई थी। विदेशी नागरिक से मिले दस्तावेजों व कपड़ों की जांच की जा रही है। उसकी गुमशुदगी का पिछले 22 अप्रैल को कांगड़ा थाने में मामला दर्ज हुआ था। जिसकी जांच डी.एस.पी. कांगड़ा पूर्ण चन्द कर रहे हैं।


No comments:

Post a Comment