Daily News

Friday, 27 April 2018

उड़ीसा से लाये चन्दन से किया भगवन राधा माधव जी को चन्दन लेप

उड़ीसा से लाये चन्दन से किया भगवन राधा माधव जी को चन्दन लेप


विनय कुमार 

चंडीगढ़ : श्री चैतन्य गौडीय मठ में आयोजित 48 वें धर्म सम्मेलन के त्रित्यादिव्स एवं अक्षयत्रित्या दिवस के शुभ अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया l सेकड़ों भक्तों ने उड़ीसा से लाई गई चन्दन को घिस कर भगवन राधा माधव जी को चन्दन का लेप लगाया गया व इस प्रकार 21 दिवसीय चन्दन यात्रा का शुभ आरम्भ हुआ l यह चन्दन यात्रा 9 मई 2018 तक चलेगी l संध्या कालीन सम्मेलन के त्रित्यादिव्स के अवसर पर आज का विष्य " मनुष्य जीवन का सर्वोतम लक्ष्य " पर चर्चा प्रारंभ हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता एच एस लक्की व कार्यक्रम के मुख्य अथिति पवन कुमार बंसल, पूर्व सांसद एवं रेलवे मन्त्री व ने की l गोहाटी (आसाम) से आये श्री त्रिदंडी स्वामी त्पस्वी महाराज जी ने भक्तों को संबोधन करते हुए कहा की " मनुष्य जीवन का सर्वोतम लक्ष्य " भगवन को प्राप्त करना है और इसका रास्ता निष्कपट होकर श्रद्धा पूर्वक भागवत सेवा एवं हरिभजन करना है l साथ ही सुचना देते हुए श्री चैतन्य गोडीया मठ के जनरल सेक्टरी विष्णु महाराज ने कहा की कल वीरवार 3:00 बजे ड्राइंग प्रतियोगीता का आयोजन किया जाएगा सभी प्रतिभागी बच्चे अपने साथ ड्राईंग बनाने का सामान साथ ले आए l कार्यक्रम के पश्चात श्री चैतन्य गोडीया मठ  के परिसर का वातावरण कथाकीर्तनव हरी नाम संकीर्तन से गूंज उठा और भक्तों ने आरती के बाद इस संध्या का भरपूर आनंद लिया व प्रशाद खाया 

No comments:

Post a Comment