Daily News

Tuesday, 1 May 2018

600 स्कूल होंगे बन्द, सरकार ने लिया फेसला जाने क्यों और केसे


 600 स्कूल होंगे बन्द, सरकार ने लिया फेसला जाने क्यों और केसे ?


नेशनल टेले24 न्यूज़

शिमला: हिमाचल प्रदेश के 1,320 प्राइमरी और 154 मिडल स्कूल जो इस समय सिंगल टीचर के सहारे चल रहे हैं, ऐसे में सरकार ने इन स्कूलों में युक्तिकरण करने का फैसला लिया है। इसके तहत जिन स्कूलों में शिक्षक ज्यादा है, उन्हें आसपास के ऐसे स्कूलों में भेजा जाएगा, जहां शिक्षकों की संख्या कम है। ऐसे में यदि कोई शिक्षक पिछले कई वर्षों से शहर के नजदीक स्कूलों में ही सेेवाएं दे रहा है तो उसे अब दूरदराज के क्षेत्रों में भेजा जाएगा। सरकार प्राथमिक व मिडल स्कूलों में ही यह युक्तिकरण करने जा रही है । इस दौरान जे.बी.टी, टी.जी.टी और सी. एंड वी के पदों पर ही युक्तिकरण किया जाएगा। बताया जा रहा है कि कम छात्रों वाले स्कूलों को इस दौरान बंद भी किया जा सकता है। हालांकि सरकार ने 600 स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है। दूसरी तरफ इस कड़ी में प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने भी जिलों को आदेश जारी कर दिए हैं। विभाग ने इस संबंध में जिलों को आर.टी.ई एक्ट के तहत प्रस्ताव तैयार कर निदेशालय को भेजने को कहा है।


No comments:

Post a Comment