Daily News

Friday, 11 May 2018

श्री धनवन्तरि आयुर्वेदिक कालेज में फ्रेशर्स पार्टी की धूम


श्री धनवन्तरि आयुर्वेदिक कालेज में फ्रेशर्स पार्टी की धूम

विनय कुमार


चण्डीगढ़
श्री धनवन्तरि आयुर्वेदिक कालेज, सेक्टर 46, चण्डीगढ़ में बीएएमएस  (द्वितीय वर्ष) के विद्यार्थियों ने फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया जिसमें कृति मिस फ्रेशर व अंश अली मिस्टर फ्रेशर चुने गए। इसके अलावा यामिनी को मिस ईव व माधव को मिस्टर ईव चुना गया। कालेज के प्रिंसीपल डॉ. नीरज शर्मा भी फ्रेशर्स पार्टी में शामिल हुए व उनको बधाई दी व हौंसला बढ़ाया।    

No comments:

Post a Comment