Daily News

Friday, 1 June 2018

आर्यन्स इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग ने विश्व नो त बाकू दिवस मनाया


आर्यन्स इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग ने विश्व नो त बाकू दिवस मनाया

विनय कुमार

मोहाली
आर्यन्स इंस्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग (एआईएन), राजपुरा, नजदीक चण्डीगढ ने आज विश्व नो त बाकू दिवस मनाया। इस कार्यक्रम का उदेश्य तम्बाकू के उपभोग को कम करने के लिए प्रभावी नीतियों का गठन करना एवं त बाकू उपयोग से जुडे स्वास्थय और अन्य जोखिमों को उजागर करना है । नर्सिंग डिपार्टमेंट के जीएनएम और एएनएम कोर्स के विद्यार्थीयों ने राजपुरा के एपी जैन हॉस्पीटल के एसएमओ डॉ सुहविन्द्र जीत सिंह और वरिष्ठ नर्स मनजीत कौर के नेतृत्व और मार्गदर्शन के तहत जागरूकता रैली और स्किट का आयोजन किया ।
    विद्यार्थीयों ने त बाकू से होने वाले दिल और हृदय के रोगों के बारे में जागरूकता फैलाई। उन्होने दुनिया में स्ट्रोक से होने वाली मौतों और उपायों के प्रमुख कारण बताए जो सरकार और जनता द्वारा त बाकू के उपयोग से होने वाले हृदय रोगों के जोखिम को कम करने के लिए ले सकते है । डॉ सुहविन्द्र जीत सिंह ने समाज के आम लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए नर्सिंग विद्यार्थीयों द्वारा किए प्रयासों की सराहना की। डॉ जीत ने लोगों और स्वास्थय संगठनों द्वारा तम्बाकू के कारण होने वाली समस्याओं को रोकने के लिए उठाए जा सकने वाले विभिन्न कार्यो के बारे में बताया।

No comments:

Post a Comment