Daily News

Sunday, 3 June 2018

गरीबों में कपडे बांट ढके उनके तन


गरीबों में कपडे बांट ढके उनके तन

एन टी24 न्यूज़  

चंडीगढ़,
   आज की युवा  पीढ़ी  जहां  घूमने  और अपना समय  व्यर्थ  करने में व्यस्त  है, वहीं  कुछ ऐसे युवा भी देखने  को मिले  जो आज भी समाज  सेवा कर रहें है जिसमें उनका कोई निजी  स्वार्थ नहीं है l ऐसे ही कुछ युवाओं  को देखा  गया जो गरीब   लोगो की सहायता  करते हैं l  इन युवाओं ने  बीड़ा  उठाया की सड़क के किनारे और मोहल्ले में  भीख मांगने वालों को कपड़े  देकर उनकी  मदद  कर रहें हैं l हालाँकि  ये सेवा संस्थाओं द्वारा भी  की जा रही है पर युवा शक्ति द्वारा ये  सेवा करना सराहनीय  कार्य  है l  जिसमे  पराग गुप्ता, ,राहुल  राजपूत, ,अंशुल खंडेलवाल  जो की चंडीगढ़  के एक निजी कॉलेज  के छात्र  है को ऐसी सेवा करते देखा गया l


No comments:

Post a Comment