Daily News

Tuesday, 17 July 2018

पवन बंसल को तिवारी ने दी जन्मदिन की बधाई


पवन बंसल को तिवारी ने दी जन्मदिन की बधाई

 एन टी 24 न्यूज़

चण्डीगढ़
पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल आज 70  साल के हो गए । इनके जन्मदिवस पर उनके घर पर सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लग गया व फ़ोन भी लगातार बजने लगा गए । कांग्रेस के स्थानीय महासचिव शशिशंकर तिवारी भी अपने समर्थकों सहित उनके आवास पर जाकर उन्हें फूलों का गुल्दास्त्ता भेंट किया व उनका मुहं मीठा कराते हुए उनकी लम्बी आयु की कामना व्यक्त करते हुए नए मुकाम व सफलताएं हासिल करने की शुभकामनाये दी । इस मौके पर हरीश छाबड़ा, स.सोहन सिंह, अरविन्द सिंह, डॉ. प्रेम कुमार, धर्मवीर सिसोदिया, हरेंद्र प्रसाद, धनोज यादव, पिंटू कुमार, अजीत झा, दीनानाथ यादव, स. दलबीर सिंह व जगमाल आदि भी उनके साथ थे ।  


No comments:

Post a Comment