Daily News

Sunday, 22 July 2018

वाहन चोरों को पकड़ने में पुलिस कामयाब


वाहन चोरों को पकड़ने में पुलिस कामयाब 

एन टी 24 न्यूज़
कपिल नागपाल
पंचकुला
पंचकूला क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 ने मोटर साइकिल चोर गिरोह पकड़ा । सभी चारो आरोपी जीरकपुर मोहाली के रहने वाले हैं । चारो चोरो से करीब 15 मोटर साइकिल बरामद किये गए । चारो चोर ट्राईसिटी ( पंचकूला, चंडीगढ़, मोहाली ) से वाहनों को चुराया करते थे । मेंगही मोटरसाइकिलों को चलने की चाहत के चलते में ये मंहगी बाइको को चुराया करते थे l

No comments:

Post a Comment