Daily News

Tuesday, 3 July 2018

युवा कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च


बलात्कारों को फांसी की सजा दिलाने के लिए युवा कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च



एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़ ।
मध्यप्रदेश के मंदसौर शहर में हुए बलात्कार मामले में दोषियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए सोशल मीडिया एवं आईटी सेल युवा कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला और बलात्कारियों को फांसी की सजा देने की मांग की। कैंडल मार्च में आए नागरिकों ने  मासूम बच्ची के जल्दी स्वस्थ होने की कामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। ये प्रदर्शन बलकार सिंह के नेतृत्व में निकला गया जिसके तहत युवा कार्यकर्ता मौलीजगरा लाइट पॉइन्ट में एकत्र हुए और पैदल मार्च करते हुए पार्क पर पहुंचे व कैंडल जलाकर पीड़ित परिवारजनों को न्याय दिलाने की मांग की। कैंडल मार्च की अगुवाई कर रहे युवा नेता  बिनायक बंगिया और सुनील यादव ने कहा कि आज मध्य प्रदेश में हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन प्रदेश के किसी न किसी हिस्से से महिलाओं और लड़कियों के साथ दरिंदगी की खबरें सुर्खियां बन रही हैं । भाजपा शासित सरकार व प्रशासन में महिलाएं ही नहीं छोटी बच्चियों के साथ ऐसी शर्मनाक घटनाएं घट रही हैं जिनको सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए। इसके बावजूद सरकार पुलिस पर पकड़ बनाने और इस तरह की घटनाओं को रोकने में असफल हो रही है । उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करते हुए फांसी की सजा दी जाए ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगे और बहू बेटियों घर के अंदर और बाहर खुद को सुरक्षित महसूस करें। इस मौके पर युवा कांग्रेस से सुरीन ठाकुरदलजीत लोचमाआरुष,  विशालपरविंदररोशनजॉनीदलेरगुरजीतरोहितसंदीपअजयप्रदीपराजेशमलकीत पवारमोनू पुहलसुमेरचन्नीलाड्डी  आदि भी शामिल थे ।

No comments:

Post a Comment