Daily News

Thursday, 12 July 2018

गांव दड़ुआ मैं हाईमास्ट लाइट लगाने की मांग .......


गांव दड़ुआ के सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थल पर हाईमास्ट लाइट लगाने की मांग

एन टी 24 न्यूज़

चण्डीगढ़
गांव दड़ुआ के सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने अधीक्षण अभियंता (इलेक्ट्रिकल सर्कल) से मुलाकात की व उनसे आग्रह किया कि उनके गांव के सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थल पर हाईमास्ट लाइट लगाई जाएँ  क्योंकि यहां पर लालां वाले पीर के साथ-साथ ग्राम पंचायत का पार्क है। इसके अलावा गुरुद्वारा, मंदिर, पंचायत घर, डिस्पेंसरी, पंचायत मार्किट व पशु अस्पताल भी है जिस कारण यहां देर रात तक लोगों का आना जाना लगा रहता है परन्तु कम रोशनी की वजह से परेशानी का सना करना पड़ता है। उन्होंने तत्काल इस तरफ ध्यान देने की मांग की जिस पर अधिकारी ने उनकी मांग पूरी करने का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment