Daily News

Monday, 23 July 2018

औद्योगिक क्षेत्र की कई साल पुरानी समस्या का हुआ समाधान


औद्योगिक क्षेत्र की कई साल पुरानी समस्या का हुआ समाधान 

एन टी 24 न्यूज़ 
चंडीगढ़


चंडीगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र की कई साल पुरानी समस्या लीज टू लीज ट्रासफर और लीज होल्ड टू फ्री होल्ड की पॉलिसी पर प्रशासन द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है । उक्तत जानकारी देते हुए भाजपा इंडस्टरी प्रकोष्ठ के प्रदेश स्नयोजक अवि भसीन ने बताया कि लीज टू लीज ट्रांसफर और लीज होल्ड टू फ्री होल्ड की समस्या कई साल पुरानी समस्या है । इस समस्या के समाधान के लिए भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष संजय टन्डन, औद्योगिक क्षेत्र की कई जानी-मानी संस्थाये, और व्यापारियो ने प्रशासन व केन्द्र सरकार को कई बार मिलकर व लिखित रूप से समस्या से अवगत करवाया । यह उनकी लगातार कौशिशो का नतीजा है कि प्रशासन द्वारा अब इस पर कार्य किया जा रहा है । अवि भसीन ने प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन और चण्डीगढ प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अब जल्द ही औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारियो को राहत मिलेगी । इसके अलावा इंडस्ट्रियल एरिया की बिल्डिंग वॉयलेशन और ऐसी कई समस्याए ́ है ́ जिनका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा इसके लिए भी प्रशासन काम कर रहा है ।

No comments:

Post a Comment