Daily News

Sunday, 1 July 2018

डॉक्टर हे भगवान के समान : रूबी गुप्ता


डॉक्टर हे भगवान के समान  : रूबी गुप्ता

राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर विशेष

एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार
 चंडीगढ़
 1 जुलाई 2018 .
     राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रूबी गुप्ता द्वारा चंडीगढ़ के विभिन्न सेक्टरों में कार्यक्रम आयोजित किया गया l सबसे पहले चण्डीगढ़ सेक्टर 22  के सरकारी सिविल हस्पताल व ततपश्चात सेक्टर 46 स्थित धनवंतरी मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम  का आयोजन किया गया  l जिसकी अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष मोनिका बंसल द्वारा की गई l
अस्पताल के विख्यात डॉक्टर अंकुर, डॉक्टर नवजोत , डॉ अंशु, डॉक्टर हरदीप , डॉ सनुज सहित अन्य डॉक्टरों को फूलों के गुलदस्ते व उपहार देकर सम्मानित किया गया l
इस अवसर पर रूबी गुप्ता भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि, जिस प्रकार दर्द से कराहते मरीज के लिए ऊपर सिर्फ भगवान और नीचे धरती पर डॉक्टर है जिसके नाम-मात्र से ही एक आश्वासन, एक सुरक्षा की भावना प्रकट हो जाती है l
साथ ही मोनिका बंसल ने  संबोधन करते हुए कहा कि डॉ और भगवान बिना भेद - भाव, धर्म - जाति के अपने कार्य को करते रहते हैं और समाज सदैव उनका कर्जदार रहेगा l महिला नेता मोनिका भारद्वाज ने सभी डॉक्टरों को दर्द से कराहते लोगों को सुख देने वाले मसीहा का दर्जा देकर उन्हें सम्मानित किया l
कार्यक्रम के दौरान हस्पताल के सभी कर्मचारी व महिला मोर्चा की टीम मोनिका भारद्वाज, बॉबी आहूजा, अमित शर्मा ने हिस्सा लिया l



No comments:

Post a Comment