Daily News

Thursday, 2 August 2018

चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस ने किया सोशल मीडिया विभाग को मजबूत....


चण्डीगढ़ युवा कांग्रेस ने किया जिला कमेटियों का गठन. सोशल मीडिया विभाग को भी किया मजबूत


NT24 News
विनय कुमार
चण्डीगढ़ ,2 अगस्त 2018
 युवा कांग्रेस की एक बैठक प्रभारी हेमन्त ओगले व अध्यक्ष बरिंदर उर्फ़ बिंदु ठाकुर की मौजूदगी में राजीव गाँधी कांग्रेस भवन, सेक्टर 35 में हुई जिसमें युवा कांग्रेस की जिला कमेटियों का गठन किया गया । साथ ही नयी नियुक्तियां करके सोशल मीडिया विभाग को भी मजबूत किया गया । सोशल मीडिया विभाग के लिए विशाल को महासचिव, खुशबू कन्दरा व सीमा को सचिव बनाया गया है । इनके अलावा सोशल मीडिया विभाग के जिला नं. 2  के लिए विक्रमजीत सिंह चीमा को उपाध्यक्ष, दिलजीत सिंह को महासचिव बनाया गया है जबकि सोशल मीडिया विभाग (ग्रामीण) के लिए बलकार सिंह को प्रधान, दलेर सिंह को उप प्रधान, करमजीत सिंह को महासचिव व अजय कुमार को सचिव नियुक्त किया गया ।
युवा कांग्रेस की जिला कमेटियों के गठन के अंतर्गत जिला कमेटी जिला-1 के लिए बख्शीश  सिंह उपाध्यक्ष, संचित, करन व रवि को महासचिव तथा मनन, प्रयाग, राहुल व सतबीर सिंह सचिव बनाये गए हैं जबकि जिला कमेटी नं.-2 के लिए मन्जोत सिंह गुजराल, कंवर देव राणा, विवेक सागर व सुमित कुमार को महासचिव नियुक्त किया गया। बाकी नियुक्तियां शीघ्र ही की जाएंगी । इस मौके पर युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष लव कुमार, संजीव बिरला व प्रीति केसरी, महासचिव अशीष गजनवी, अभिषेक शर्मा, नवदीपसिंह, दमनप्रीत सिंह, उमेश, प्रदीप, सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर विनायक बन्गिया, सुनील यादव, सचिव पूजा सहोता, आरती सहोता,पोविन्दर  कुमार आदि भी उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment