Daily News

Saturday, 18 August 2018

उड़ीसा के राज्यपाल ने व्यक्त की अपनी संवेदना......


संवेदना व्यक्त करने टंडन निवास पहुंचे उड़ीसा के राज्यपाल 

एन टी 24 न्यूज़ 
चंडीगढ़
उड़ीसा के राज्यपाल महामहिम प्रो. गणेशी लाल आज भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन के निवास स्थान पर पहुंचे और स्व बलराम जी दास टंडन के आकस्मिक निधन पर उनको व् उनके परिवार वालों के साथ संवेदना व्यक्त की l प्रो. गणेशी लाल ने इस दौरान स्व बलराम जी दास टंडन के साथ बिताये हुए सभी क्षणों को याद करके उनको नम आँखों से याद किया द्य उन्होंने कहा कि स्व. टंडन के साथ उनका घनिष्ठ प्यार था द्य वे एक साहसीए साफ़ व स्वच्छ राजनीति का उदाहरण थे द्य त्याग की मूर्त भी अगर उनको कहें तो अतिश्योक्ति नहीं होगी द्य  इस मौके पर उन्होंने संजय टंडन और परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति की बात की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान् से प्रार्थना भी की l

No comments:

Post a Comment