Daily News

Monday, 17 September 2018

धूमधाम से मनायी श्री राधा अष्टमी


धूमधाम से मनायी श्री राधा अष्टमी
 विनय कुमार
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
तप्तकांचनगौरांगि ! राधे ! वृन्दव्नेशवरि ! वृषभानुसुते ! देवि! प्रणमामि हरिप्रिये  ll 20 ll   

सोमवार को श्री चैतन्य गोरिया मठ सेक्टर-20 चंडीगढ़ में श्री राधा अष्टमी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया l प्रातः मंगला आरती तत्पश्चात संकीर्तन का कार्यक्रम हुआ l उजाजनार्दन महाराज अपने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन श्रीमती राधारानी रावल नाम का स्थान जो कि गोकुल महाबन के नजदीक हैं वहां पर राजा वृषभानु जी आज ही के दिन इस धरातल पर राधा रानी जी प्रकट स्नान करने के लिए गए थे, तो वहां पर कमल के फूल में राधारानी जी प्रकट हुई l उन्होंने बताया कि पूरा वर्ष राधा रानी जी के चरण कमल को ढक कर रखा जाता है सिर्फ एक आज ही का दिन है कि राधा रानी जी के चरण कमल के दर्शन किए जा सकते हैं l राधा रानी जी के चरण कमल दर्शन से सारा जीवन मंगलमय हो जाता है, एवं कृष्ण कृपा की प्राप्ति होती है दोपहर को राधा रानी जी के प्रगटे के उपलक्ष्य पर इन्हें पंचामृत से अभिषेक किया गया हजारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति में भक्तों ने नृत्य गान कर आनंद प्राप्त किया l राधा रानी जी एवं भगवान श्री कृष्ण जी को महाप्रभु जी को छप्पन भोग लगाए गए विशाल भंडारा का आयोजन किया गया l जिससे की  सामूहिक तौर पर आये हुए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया l 




No comments:

Post a Comment