Daily News

Friday, 21 September 2018

महिला परिषद चंडीगढ़ ने किया बैठक का आयोजन , चुने नये पदाधिकारी


महिला परिषद चंडीगढ़ ने किया बैठक का आयोजन , चुने नये पदाधिकारी
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 21 चंडीगढ़ में महिला परिषद चंडीगढ़ की बैठक आशा कुमारी जसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई | जिसमें सुनीता धवन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष व पुष्पा राठोर को उपाध्यक्ष से नियुक्त किया गया | जसविंदर कौर को सचिव , रूबी गुप्ता मीडिया प्रभारी , इंदिरा सिंह जी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया /नवनियुक्त अध्यक्ष सुनीता धवन ने अपने संबोधन में सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया एवं वचन दिया कि वह अपने कार्यकाल को पूरे जिम्मेवारी और निष्ठा से निभाएंगे उन्होंने अपने संबोधन में महिलाओं को समाज के हर क्षेत्र में परिपक्व एवं प्रतिभागी बनने का प्रयास जारी रखने का आह्वान किया l महिला परिषद, महिलाओं एवं बाल कल्याण के लिए प्रयासरत रहेगी समाज की निम्न वर्ग की महिलाओं के उत्थान के लिए पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत कार्य किया जाएगा l उनकी शिक्षा ,सरकार द्वारा वित्तीय सहायता ,स्वास्थ्य संबंधी ,एवं  उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता लाई जाएगी ,गरीब परिवारों की बालिकाओं की शादी आदि जी करवाई जाएगी साथ ही उनके जीवन यापन के लिए व्यवसाय के प्रति जागरूकता में सहायता की जाएगी l

No comments:

Post a Comment