Daily News

Wednesday 24 October 2018

गृह सचिव को 10PM बजते ही मंडी को बंद करवा देने की दी लिखित शिकायत


गृह सचिव को 10PM बजते ही मंडी को बंद करवा देने की दी लिखित शिकायत
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
    अविनाश सिंह शर्मा लोकसभा उम्मीदवार, चंडीगढ़ की आवाज पार्टी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा के नेतृत्व में 10 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ के गृह सचिव  श्री अरुण कुमार गुप्ता जी से मिलकर चंडीगढ़ के विभिन्न सेक्टरों, कालोनियों में लगने वाले सप्ताहिक मंडी में नगर निगम इंस्पेक्टरों की तानाशाही रात के 10PM बजते बजते मंडी को बंद करवा देने की लिखित शिकायत गिरीह सचिव को देकर उन्हें यह बतलाया गया कि चंडीगढ़ शहर के शराब के ठेके, होटल, रेस्टोरेंट , बीयर बार, डांस क्लब रात के 1200 बजे तक खुलती हैं । शहर के लाखों निवासी व्यापारी वर्ग, आई. टी. प्रोफेशनल, प्राइवेट नौकरी वाले रात के 9:00 बजे तक  जब तक घर आते हैं और सब्जी मंडी में जाते हैं तो मंडी  बंद हो गई होती है । जिस कारण लोग हरी सब्जियां एवं फल खाने से वंचित रह जाते हैं । व्यापारियों के भी हरी सब्जियां एवं फल सड़ जाते हैं । तो शहर के लाखों निवासियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हजारों मंडी व्यापारियों का भी शोषण हो रहा । गृह सचिव ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे | अविनाश सिंह शर्मा ने स्पष्ट कहा कि चंडीगढ़ की आवाज पार्टी, चंडीगढ़ के लाखों निवासियों, व्यापारी वर्ग, नौकरी पेशा मंडी व्यापारियों के पक्ष में है । अगर प्रशासन की तानाशाही इसी तरह चलेगी तो चंडीगढ़ की आवाज पार्टी को मजबूर होकर पंजाब चंडीगढ़ राज भवन का घेराव करना पड़ेगा तो हम लो राज भवन का घेराव भी करेंगे । शहर की जनता के हित में उच्च न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक की भी लड़ाई लड़ेंगे ।

No comments:

Post a Comment