Daily News

Monday, 22 October 2018

गृह एवं पर्यटन सचिव ने किया एडवेंचर कैस्टल एवं शिकारा का उद्घाटन


गृह एवं पर्यटन सचिव ने किया एडवेंचर कैस्टल एवं शिकारा का उद्घाटन
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
   स्थानीय और बाहर से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन के पर्यटन विभाग की ओर से हर प्रकार से प्रयास किए जा रहे हैं l इसमें सुखना लेक पर आने वाले विदेशी व स्वदेशी पर्यटकों के लिए एडवेंचर कैस्टल एवं शिकारा को उतारा गया l शिकारा बोट को पूरे परिवार के साथ लेकर मनमोहक दृश्य को देखने का आनंद ले सकेंगे l एडवेंचर खेल गतिविधियों में कई प्रकार की गेम्स को शुरू किया है l जिससे यहां आने वाले पर्यटकों के लिए कुछ नया अनुभव मिल सके l सोमवार को इन सेवाओं का शुभारंभ गृह एवं पर्यटन सचिव अरुण कुमार गुप्ता ने पर्यटन निदेशक जितेंद्र यादव की उपस्थिति में किया l इसी दोरान गृह सचिव ने लेख में उतारी नई शिकारा बोट में भ्रमण कर आनंद भी लिया l


No comments:

Post a Comment