Daily News

Tuesday, 16 October 2018

लोकनायक जयप्रकाश नारायण को किया याद मनाया जन्मदिवस

लोकनायक जयप्रकाश नारायण को किया याद मनाया जन्मदिवस
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
सेक्टर 46 चंडीगढ़ में भाजपा महिला मोर्चा नेता श्रीमती रूबी गुप्ता के नेतृत्व में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के जन्म तिथि 11 अक्टूबर के अवसर पर उनको याद कर नमन किया गया रूबी गुप्ता ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जयप्रकाश नारायण जी लोकतंत्र के शत-प्रतिशत प्रतीक थे उन्होंने राज सत्ता के एकाधिकार को समाप्त कर    1977  में राज सत्ता के रूप में प्रवर्तित कर एक करिश्मा दिखाया था उन्होंने बताया कि श्री जय प्रकाश जी सत्ता के नजदीक होते हुए भी सत्ता से हमेशा दूर रहे उनकी कल्पना का भारत सत्ता में जन जन की भागीदारी था उनकी सत्य निष्ठा देश भक्ति इमानदारी समर्पित भावना का कारण ही था कि 1977 में राजसत्ता जो की तानाशाही के रूप में परिवर्तित हो चुकी थी उखाड़ कर फेंक दिया था आज देश को जय प्रकाश नारायण जैसी ईमानदार सच्चे समाजसेवी सत्ता के मुंह से दूर नेताओं की आवश्यकता है

No comments:

Post a Comment