Daily News

Friday, 26 October 2018

शिप्रा गोयल के बॉलीवुड करवाचौथ ने चंडीगढ़ में मचाया धमाल


शिप्रा गोयल के बॉलीवुड करवाचौथ ने चंडीगढ़ में मचाया धमाल
एन टी 24 न्यूज़ 
चंडीगढ़
बॉलीवुड ने भारतीय त्योहारों को और भी आकर्षक बना दिया हैऔर उन्हें एक नया ही रूप दे दिया है।  दरअसल फिल्मों ने इन्हें मुख्य रूप से और भी प्रसिद्धि दिला दी है और कई थीम-पार्टियों और फैशन ट्रेंड की प्रेरणा भी। करवाचौथ भी एक ऐसा ही उत्सव है जिसे दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे और कभी ख़ुशी कभी ग़म जैसी फिल्मों ने आकर्षक त्योहारों की श्रेणी में महत्ता दिला दी है । लाल रंग के कपड़े, सजे हुए थाल, नाच-गाना और चौथ का चाँद- इन सब चीज़ों से सजे इस दिन पर औरतें अपने पतियों की लम्बी उम्र और स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं।  और ट्राइसिटी में इसे भव्य अंदाज़ में मनाया जाता है, जिसका सारा श्रेय जाता है शिप्रा गोयल को और उनके प्री-करवाचौथ बैश को । शिप्रा गोयल एक सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसायी और दो बच्चों की माँ हर साल ट्राइसिटी की महिलाओं के लिए इस शानदार शाम की मेहमाननवाज़ी करती हैं । इस बार बॉलीवुड करवाचौथ सीज़न 3 के नाम से जानी जाने वाली इस प्री-करवाचौथ पार्टी का आयोजन केएलजी स्टरलाइट में किया गया। समारोह के इस तीसरे सीज़न का आयोजन और प्रबंधन शिप्रा की ही कंपनी 'बिग डे' ने किया । कहने की ज़रूरत नहीं है कि इस पार्टी में ट्राइसिटी के कई जाने माने लोगों ने शिरकत की और इसे एक सफल आयोजन बनाया ।
 इसके बारे में बातचीत करते हुए शिप्रा गोयल ने कहा, "मैंने इस समारोह की शुरुआत यह सोच कर की थी कि महिलाओं को अपनी व्यस्त दिनचर्या से एक राहत और फुरसत की शाम जीने का मौका मिल सके।  बॉलीवुड करवाचौथ बैश एक ऐसी शाम है जहाँ सभी महिलाएं अपने दोस्तों के साथ अपने पसंदीदा खेलों में हिस्सा लेकर, नाच-गाकर मस्ती भरा समय शाम गुज़ारती हैं। हमने लगातार  दो साल इस शाम का आयोजन किया है और यह इसका तीसरा सीज़न था जोकि अब तक का सबसे यादगार आयोजन रहा।  अपने सबसे अच्छे पहनावे में ट्राइसिटी के खूबसूरत लोग, बातचीत और प्रेम को नए रंग देने के लिए खुशनुमा माहौल और व्रत रखने से पहले पेट भर स्वादिष्ट खानपान- यह प्री करवाचौथ पार्टी इस सब के लिए खासी मशहूर है।  इस साल यह शाम रिश्तों, हंसी-ठहाकों और मनोरंजन से भरी रही ।  मुझे ख़ुशी है कि मैं अपनी महिला मित्रों को एक ऐसी शाम का हिस्सा बना सकी जो उन्हें आने वाले समय में याद रहेगी । गौरव गोयल ने कहा , हम अपनी पत्नियों को अपना साथी, हमसफ़र और जाने क्या क्या पुकारते हैं ।  पर कभी कभी हम उनके प्यार और चिंता के लिए शुक्रगुज़ार होना भूल जाते हैं ।  बॉलीवुड करवाचौथ बैश हमारी एक कोशिश है उनका शुक्रिया अदा करने का और एक शाम उनके नाम आयोजित करने का। खूबसूरती, निस्वार्थ प्रेम, खुलकर हंसी और शाश्वत प्रेम से भरा समारोह और वो भी महिलाओं की पसंदीदा बॉलीवुड थीम के साथ । इस साल भी यह पार्टी बहुत अद्भुत और शानदार रही । एक धन्यवाद उन मोहतरमाओं के नाम भी जिन्होंने इस शाम का हिस्सा बनकर इस पार्टी को सफल बनाया । 
     

No comments:

Post a Comment