Daily News

Monday, 5 November 2018

राज्यपाल ने किया धन्वतरि कालेज के नए ब्लाक का शिलान्यास


राज्यपाल ने किया धन्वतरि कालेज के नए ब्लाक का शिलान्यास
एन टी 24 न्यूज़
चण्डीगढ़
भगवान श्री धनवन्तरि जयंती के अवसर पर सेक्टर 46 स्थित श्री धनवन्तरि आयुर्वेदिक कालेज एंड हास्पिटल में नए ब्लाक का शिलान्यास पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर द्वारा किया गया। बदनौर ने यहां लगी भगवान धन्वतरि की प्रतिमा को नमन भी किया व बाद में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर शिक्षण संस्थान के चार जीवित संस्थापक सदस्यों वैद्य निर्मला भाटिया, राममूर्ति महाजन, वैद्य सुरेश चंद्र व संतोष कुमार अग्रवाल को सम्मानित भी किया गया। संस्थान के स्वस्थवृत्ता विभाग के प्रमुख प्रो. (डा.) डीके चड्ढा ने बताया कि बदनौर ने संस्थान परिसर का दौरा कर यहां की कार्यप्रणाली व् गतिविधियों का जायजा भी लिया।


No comments:

Post a Comment