Daily News

Saturday, 10 November 2018

सेंट स्टीफन स्कूल का दो दिवसीय “ चौथे नॉर्थ ईस्ट यूथ फेस्ट ” संपन्न


सेंट स्टीफन स्कूल का दो दिवसीय “ चौथे नॉर्थ ईस्ट यूथ फेस्ट  ” संपन्न
एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
फेस्ट का आयोजन हर वर्ष डॉन बास्को नवजीवन सोसाइटी द्वारा किया जाता है। इसमें आठ  नार्थ ईस्ट स्टेट्स असम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मिज़ोरम, सिक्किम के 1300  युवा छात्रों ने भाग लिया  , डॉन बोस्को के डायरेक्टर रेजी टॉम ने कहा कि यह फेस्ट हर साल की तरह  इस बार भी नार्थ ईस्ट के युवाओं को शिक्षा, एंटरटेनमेंट, लीडरशिप का मार्ग  प्रदर्शित करेगा ।

No comments:

Post a Comment