Daily News

Thursday, 29 November 2018

NT24 News : सीआईआई ने 4 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कृषि प्रौद्योगिकी मेले का किया आयोजन....

सीआईआई ने 4 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कृषि प्रौद्योगिकी मेले का किया आयोजन
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 1 दिसंबर को एग्रो टेक 2018 का करेंगे उद्घाटन
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमर
चंडीगढ़
श्री बी. थ्यागराजन, संयुक्त प्रबंध निदेशक, ब्लू स्टार लिमिटेड और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित किए जाने वाले सीआईआई एग्रो टेक इंडिया 2018 में स्टेट्स ऑफ इंडिया पैवेलियनके अध्यक्ष ने आज घोषणा की कि प्रमुख उद्योग निकाय सीआईआई 1 से 4 दिसंबर, 2018 तक चंडीगढ़ के सेक्टर 17 में स्थित परेड ग्राउंड में भारत के प्रमुख एकीकृत कृषि मेला, सीआईआई एग्रो टेक इंडिया 2018 के 13वें संस्करण की मेजबानी करेगा । सीआईआई एग्रो टेक इंडिया 2018 इस साल के 8 देशों के 37 विदेशी प्रदर्शकों सहित 195 प्रदर्शकों की सहभागिता के साथ भारत का प्रमुख द्विवार्षिक कृषि प्रौद्योगिकी और व्यापार मेला है। श्री थ्यागराजन ने कहा कि ‘‘हमें गर्व है कि कनाडा, चीन, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम और यूएसए जैसे देश एग्रो टेक में भाग ले रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि ‘‘पंजाब और हरियाणा चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी के लिए मेजबान राज्य होंगे ।’’ केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, कृषि और संसाधित खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए), और वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, सीआईआई एग्रो टेक इंडिया 2018 के लिए सहयोगी मंत्रालय हैं । आज मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए श्री बी. थ्यागराजन ने कहा कि ‘‘सीआईआई एग्रो टेक इंडिया 2018 का 13वां संस्करण कृषि और संबद्ध क्षेत्रों से हितधारकों के सबसे बड़े संगम में से एक है। मुझे यह साझा करने में प्रसन्नता हो रही है कि भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद परेड ग्राउंड में 1 दिसंबर को मेगा अंतरराष्ट्रीय कृषि मेला का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन सत्र में भाग लेने वाले अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में पंजाब के राज्यपाल श्री वी पी सिंह बदनोर, हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य, केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल शामिल हैं । 2016 में आयोजित एग्रो टेक के पिछले आयोजन में, दो देशों के प्रमुख, भारत के माननीय राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी और इजराइल के माननीय राष्ट्रपति माननीय श्री रेवेन रिविनिन मेले का उद्घाटन करने के लिए एक साथ आए थे । उन्होंने बताया कि ‘‘8 देशों के एक साथ आने से सीआईआई एग्रो टेक इंडिया 2018, कृषि में हुए विकास को प्रदर्शित करने के लिए वास्तव में एक अंतरराष्ट्रीय मंच बनाता है। यह भारत में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के बढ़ते महत्व के साथ-साथ तथ्य यह है कि सीआईआई एग्रो टेक इंडिया वैश्विक मंच बन रहा है । उन्होंने बताया कि ‘‘सीआईआई ने किसानों की आय को दोगुनी करने पर प्रगतिशील किसानों के साथ एक गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया है। इसका उद्देश्य सभी हितधारकों के लिए योजना तैयार करना और स्पष्ट कार्य योजना के साथ आने के लिए माननीय प्रधान मंत्री भारत के दृष्टिकोण को अगले 5 वर्षों में किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए काम करना है ।’’ इस वर्ष ब्रिटेन सीआईआई एग्रोटेक में भागीदार देश है । एग्रोटेक  के दौरान कुछ उत्पादो और सेवाओं को लॉच किया जायेगा जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्मार्ट वाटर सिस्टमस, पर्यावरणीय रूप से सुरक्षित जल कीटाणुशोधक जो सिंचाई और वाटर की लाइन को हानिकारक बैक्टीरिया से मुक्त रखते हैं। किट जो कि गाय के दूध के सैंपल से क्षय रोग और जॉन रोग का पता लगा सकते है, पिग (सूअर) जैनीटिक्स, बोवाइन सैक्सड तथा कन्वेंशनल जैनिटिक्स, एग्रीकल्चरल सोफ्टवेयर एंटरप्राइज प्लेटफार्मस, कंसल्टेंसी सर्विस ऑन रेफ्रिजरेशन, कोल्ड स्टारेज, फैकट्री डिजाइन तथा परिशुद्धता कृषि, टिकाऊ शीतल समाधान, जो कि उत्पादों के शेल्फ जीवन को लम्बा खींच सकते हैं, टिकाऊ पैकेजिंग समाधान शामिल हैं । 


No comments:

Post a Comment