Daily News

Saturday, 22 December 2018

NT24 News : इंद्र देव पटियाल बने पीयू एलटीएसए की नए प्रेसिडेंट...........



 इंद्र देव पटियाल बने पीयू एलटीएसए की नए प्रेसिडेंट

एन टी 24 न्यूज़
चंडीगढ़
पंजाब यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को पंजाब यूनिवर्सिटी लैब एंड टैक्नीकल स्टॉफ एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हुए । इस चुनाव में जूलॉजी विभाग के इंद्र देव पटियाल को 206 वोट मिले और वह पीयूएलटीएसए के नए प्रेसिडेंट बने । उन्होंने संजीव वर्मा को 119 वोटो से मात दी। वहीं वाइस प्रेसिडेंट पद पर माइक्रोबॉयोलोजी के मोहन सिंह काबिज हुए जिन्हें 167वोट मिले । सेके्रटरी पद के लिए अरूण रैना को 170 वोट, ज्वाइंट सेके्रटरी के लिए मनमोहन कुमार को 195 वोट, कैशियर के लिए राजेश कुमार वर्मा को 164 वोट पड़े ।

No comments:

Post a Comment