Daily News

Tuesday 8 January 2019

NT24 News : गवर्मेंट ऑफ इंडिया के खिलाफ नारेबाजी, दिया रोष धरना.................

गवर्मेंट ऑफ इंडिया के खिलाफ नारेबाजी, दिया रोष धरना
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
कोऑर्डिनेशन कमेटी  ऑफ गवर्मेंट एंड एमसी एम्पलॉइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ की लीडरशिप गवर्मेंट ऑफ इंडिया केंद्रीय जत्थेबंदी के सद्दे पर रोष धरना दिया और गवर्मेंट ऑफ इंडिया के खिलाफ नारेबाजी की कायोकी भारत सरकार ने 2008 के बाद भर्ती हुए मुलजिमों की पुरानी पेंशन बंद कर दी,चतुर श्रेणी मुलजिमों की भर्ती बंद कर दी और कॉन्टैक्ट और आउटसोर्सिंग मुलजिमों के लिए सुरक्षित पॉलिसी नहीं बनाई l धरने को संबोधन करते हुए अश्वनी कुमार कनवीनर कोऑर्डिनेशन कमेटी  ने कहा के भारत सरकार ने जो मुलाजिम 2008 के बाद भर्ती हुए है उनकी पुरानी पेंशन बंद करके नवी पेंशन स्कीम लागू कर दी है जब की सरकार लेजिस्लेटिव असेम्बली मेंबर ऑफ लोक सभा और राज्य सभा को पेंशन दे रही है इसलिए उन्होंने कहा पूरानी पेंशन लागू की जाए और अश्वनी कुमार ने कहा भारत चतुर श्रेणी मुलजिमों की बंद की भर्ती चालू की जाए, आउटसोर्सिंग कंट्रेक्ट वर्कर की सुरक्षित पॉलिसी बनाई जाए कयोकी मुलजिमों का सोषण रहा है । इस धरने के बाद कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्पलाइज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ का एक वफद अश्विनी कुमार की अगुवाई में श्री मनदीप सिंह बरार डिप्टी कमिश्नर यूटी को मिला और एक मांग पत्र होम मिनिस्टर ऑफ गवर्नमेंट ऑफ इंडिया को लीखा सोंपा l धरने को संबोधन करते हुए जसवंत सिंह प्रेजिडेंट चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन राकेश कुमार जनरल सेक्रेटरी इलेक्ट्रिकल वर्कर्स यूनियन रणजीत मिश्रा एजुकेशन द क्लास एंप्लॉइज यूनियन सतिंदर सिंह जनरल सेक्रेटरी  CTU कंडक्टर यूनियन रजा राम जनरल सेक्रेटरी हॉर्टिकल्चर वर्कर्स यूनियन मलकीयत सिंह जनरल सेक्रेटरी पब्लिक हैल्थ वर्कर्स यूनियन कुलदीप सिंह प्रेसिडेंट insantiiary इंस्टॉलेशन वर्कर्स यूनियन अमरजीत सिंह रंधावा प्रेसिडेंट यूनाइटेड फ्रंट पब्लिक हैल्थ वर्कर्स यूनियन सुरेश कुमार अजीत सिंह प्रेसिडेंट एमसी एम्पलॉइज यूनियन अनिल कुमार हॉर्टिकल्चर और दाजित सिंह ने संबोधन किया


No comments:

Post a Comment