Daily News

Monday, 28 January 2019

NT24 News : बापू जी के बलिदान दिवस पर सभी पार्टियां दें श्रृद्धांजलि : शारदा


बापू जी के बलिदान दिवस पर सभी पार्टियां दें श्रृद्धांजलि : शारदा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष के.के.शारदा ने शहर की सभी राजनैतिक पार्टियों से अपील की है कि वे 30 जनवरी बापू जी के बलिदान दिवस पर गांधी जी को श्रृद्धांजलि देने के लिए गांधी स्मारक भवन, सैक्टर 16 , चंडीगढ़ में आकर बापू की प्रतिमा पर फूल चढ़ाये और राष्ट्रपिता के नाम से संग्रहालय बना है उसे भी देखे क्योंकि बापू अपनी सभाओं में सर्वधर्म प्रार्थना किया करते थे इसी तरह मैं चाहता हूँ कि लोग सर्वधर्म प्रार्थना भी करें और राजनैतिक पार्टियां सर्वधर्म प्रार्थना में आकर अपने सारे भेदभाव भुला कर राष्ट्रपिता के चरणों में नमन करें क्योंकि गांधी स्मारक भवन चंडीगढ़ के राजघाट के रुप में देखा जाना चाहिए । उस दिन चर्खा कताई भी होगी, बापू को श्रृद्धांजलि भी दी जायेगी और स्कूलों के बच्चें बापू के प्रिय भजनों को प्रस्तुत करेंगे । आशा करता हूँ कि सभी लोग मेरी इस अपील को जरुर मानेंगे । 

No comments:

Post a Comment