Daily News

Sunday, 27 January 2019

NT24 News : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नारी शक्ति के तौर पर किया याद.............

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी  को नारी शक्ति  के तौर पर किया याद
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
चंडीगढ़ युवा दल दारा वीरवार को गांव फैदा में समाज सेवी गुरलीन खोखर व विनायक बंगीआ के सहयोग़ से राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया सयोंजक सुनील यादव के अनुसार इसको मनाने का उद्देश्य कुल मिलाकर यह लड़कियों को समान अधिकार देने से संबंधित है । लड़कियों को जिन असमानता का सामना करना पड़ता है, उनको दुनिया के सामने लाना और लोगों के बीच बराबरी का अहसास पैदा करना, लड़कियों के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण समेत कई अहम विषयों पर जागरूकता पैदा करना है। लैंगिक भेदभव बहुत बड़ी समस्या है । लड़कियों को शिक्षा, कानूनी अधिकार और सम्मान जैसे मामले में असमानता का शिकार होना पड़ता है ।

No comments:

Post a Comment