Daily News

Thursday, 14 February 2019

NT24 News : ग्लोबल आईटी कम्पनी में एमसीएम की 22 छात्राएं रोजगार के लिए चयनित......

ग्लोबल आईटी कम्पनी में एमसीएम की 22 छात्राएं रोजगार के लिए चयनित
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन के प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में आयोजित एक प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान 22 छात्राओं को ग्लोबल आईटी कम्पनी इंफोसिस ने रोजगार के लिए चयनित किया। प्रौद्योगिकी सेवाओं में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संस्था इनफ़ोसिस ने ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव एवं टेस्टिंग एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों का चयन करने के लिए अभियान चलाया। इस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए कुल 42 छात्राओं ने पंजीकरण किया। लिखित परीक्षा एवं एक कठोर चयन प्रक्रिया के बाद, 26 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया, जिनमें से 22 को अंततः चुना गया। चयनित छात्राओं ने उनके चयन हेतु कॉलेज के प्लेसमेंट सेल को उनकी क्षमताओं के  पहचानने एवं उन्हें कैंपस में ही एक वैश्विक संस्थान में रोजगार अवसर प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया । कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ.निशा भार्गव ने चयनित छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि कॉलेज का प्लेसमेंट सेल उद्योग और छात्रों के बीच एक सेतु के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहा है, जिसके अथक प्रयास से ई और वाई, टॉमी हिलफिगर, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, गोएयर एयरलाइंस, कन्वर्जेस, टीसीएस और जेनपैक्ट जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में कॉलेज कैंपस में ही छात्राओं का रोजगार हेतु चयन संभव हो सका ।

No comments:

Post a Comment