
तीन दिवसीय रियल एस्टेट
एक्सपो 34 के
पर्दशनी ग्राउंड में 3 फरवरी तक
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार 
चंडीगढ़ 
चंडीगढ़ व  ट्राई सिटी  का रियल एस्टेट बाजार गर्म होने लगा है, अच्छे दिन
आने लगे है , नोट बन्दी अब  पुरानी
बात हो गई है l लोगों ने प्रॉपर्टी में निवेश के बारे में सोचना शुरू कर दिया 
है l सेक्टर 34 पर्दशनी ग्राउंड में आज शुरू हुआ तीन दिवसीय   प्रॉपर्टी 
एक्सपो जिसमें  भारी रश उमड़ रहा है 
इस बात का सबूत है कि रियाल एस्टेट का  का
बाजार  गर्म हो रहा है l आज
तीन दिवसीय रियल एस्टेट के एक्सपो में  होम लोन ,
कालोनी डेवेलपर,   डेकोरेशन,
फर्नीचर  सभी 50 स्टाल्स
पर खूब रश रहा l 
No comments:
Post a Comment