Daily News

Saturday, 16 February 2019

NT24 news : शहीदों को दी श्रद्धांजलि साथ ही फूंका पाकिस्तान का झंडा...................

शहीदों को दी श्रद्धांजलि साथ ही फूंका पाकिस्तान का झंडा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
सेक्टर 20 स्थित श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के पास भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरधारी लाल जिंदल एवं महिला मोर्चा नेता रूबी गुप्ता ने भारत के वीर बहादुर शहीदों को जिन्होंने देश के लिए पुलवामा में अपनी कुर्बानी दी, उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की l साथ ही स्थानीय नागरिकों ने कैंडल जलाकर उन्हें याद किया l लोगों और कार्यकर्ताओं ने अपने श्रद्धा सुमन भेट कर उन्हें नमन किया । गिरधारी लाल जिंदल  ने अपने संबोधन में कहा कि इन वीरों की शहादत रंग दिखाएगी एवं खून का बदला खून से लिया जाएगा । इस बार की लड़ाई आर पार की होगी ।
 यू ट्यूब पर देखें न्यूज़ वीडियो You Tube News Link : https://youtu.be/C8H6n07ihcc
महिला नेत्री रुबी गुप्ता ने कहा कि 125 करोड़ का देश उन शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है एवं इस बार पाकिस्तान की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी । श्रद्धांजलि देने वालों में विशेषकर मठ मंदिर के महाराज बामण जी सेक्टर आरडब्लूए के नेता एमएस चावला, कुंवर चंद एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने अपने इन वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन भेट की एवं नारे लगाए कि एक धक्का जोर से दो पाकिस्तान को तोड़ दो, खून न खौला जिस भारतवासी का खून नहीं वह पानी है । तत्पश्चात आक्रोशित नागरिकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए एवं पाकिस्तान का झंडा  जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया ।

No comments:

Post a Comment