Daily News

Tuesday, 5 February 2019

NT24 News : एमसीएम में विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम..............

एमसीएम में विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन के रोटरैक्ट क्लब ने विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसका उद्देश्य इस गंभीर  बीमारी के बारे में छात्राओं को जागरूक करना एवं "नेवर से डाई" की भावना को लेकर इस बीमारी से जूझकर बाहर आने वाले लोगों का सम्मान करना था । इस कार्यक्रम में डॉ राकेश कपूर, एसोसिएट प्रोफेसर, रेडियोथेरेपी विभाग, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ ने अपने अत्यधिक जानकारीपूर्ण व्याख्यान में प्रतिभागियों को भारत में कैंसर की समस्या, कैंसर की बढ़ती घटनाओं और इसके चेतावनी संकेतों के कारणों से अवगत कराया। बीमारी से घिरे मिथकों पर प्रकाश डालते हुए, डॉ कपूर ने बताया कि 80% से अधिक कैंसर का इलाज आज के समय में संभव है, लेकिन दुर्भाग्य लोगों में जागरूकता की कमी से इस बीमारी के प्रति लड़ने में बड़ी बाधा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की तनाव एवं भाग दौड़ भरी जीवनशैली भी कैंसर का बड़ा कारक है।  डॉ कपूर ने कहा कि एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर आहार और शारीरिक गतिविधि  व्यक्ति को इस बीमारी दूर रखने में मदद करते हैं। विशेषज्ञ ने स्तन कैंसर के मामले में प्रतिभागियों को सेल्फ एग्जामिनेशन के बारे में भी शिक्षित किया। उपचार के दौरान परामर्श के महत्व के बारे में छात्रों और शिक्षकों को सचेत करते हुए, डॉ कपूर ने जोर देकर कहा कि कैंसर निवारण के लिए सर्वप्रथम इस बीमारी के प्रति जागरूक होने एवं कैंसर का आरंभिक चरण में पता लगाने और इसकी रोकथाम में निहित है कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव ने कैंसर जैसे घातक रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए रोटारैक्ट क्लब के इस नेक प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने ऐसे संवेदनशील कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता पर जोर दिया जो छात्राओं को जागरूक करने के साथ साथ इस तरह के रोगों के रोकथाम में सहायता करते हैं


No comments:

Post a Comment