Daily News

Monday, 4 February 2019

NT24 News : महापौर राजेश कालिया कल करेंगे मनीमाजरा कब्रिस्तान का दौरा.........

महापौर राजेश कालिया कल करेंगे मनीमाजरा कब्रिस्तान का दौरा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
चण्डीगढ़ वक्फ बोर्ड के सदस्य नौशाद अली ने आज महापौर राजेश कालिया से भेंट की व उनको मनीमाजरा स्थित कब्रिस्तान, जो यहाँ ढिल्लों थिएटर के पास स्थित है, की खस्ता हालत से अवगत कराया जिस पर कालिया ने सम्बंधित अधिकारियों से बात करके तय किया कि कल मंगलवार 5 फरवरी को प्रात: 11 बजे वहां का दौरा करके स्वयं निरीक्षण करेंगे। बाद में वे मनीमाजरा स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम के साथ भी मुलाक़ात करेंगे। उनके साथ एरिया पार्षद जगतार सिंह जग्गा भी रहेंगे। नौशाद अली ने सेक्टर 20 स्थित जामा मस्जिद के सामने वाले पार्क में सांसद निधि कोष से लगाई जा रही लो मास्ट लाइट्स का काम शुरू होने पर महापौर का धन्यवाद भी किया। इस मौके पर उनके साथ जामा मस्जिद, से. 20 के मेंटिनेंस इंचार्ज हाजी मरगूब भी मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment