Daily News

Thursday, 14 February 2019

NT24 News : एमसीएम में ग्लास सीलिंग पर आयोजित चर्चा............

एमसीएम में ग्लास सीलिंग पर आयोजित चर्चा
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन के वीमेन डेवलपमेंट सेल ने ग्लास सीलिंग पर एक व्यख्यान आयोजित किया जिसका उद्देश्य छात्राओं को समाज में असमानता लाने वाले समाज-निर्मित व्यवधानों पर काबू पाने के लिए उपयुक्त ज्ञान से समृद्ध करना था । पोस्ट ग्रेजुएट गवर्मेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर 11 चडीगढ़ के सोशोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ मनोज कुमार ने लिंग पक्षपात के विशेष सन्दर्भ में अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि सम्पूर्ण विश्व में सर्वोच्च पदों पर महिलाओं के आसीन होने के बावजूद संसद में, स्थानीय प्रशासन में, नौकरशाही एवं कॉर्पोरेट क्षेत्र में उनका उचित प्रतिनिधित्व ना होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने छात्राओं को इस ग्लास सीलिंग को तोड़ डालने के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ निशा भार्गव के अनुसार 1698 में अपनी स्थापना को लेकर अब तक, एमसीएम डीएवी कॉलेज महिलाओं को सशक्त करने में प्रयासरत रहा है और आगे भी रहेगा । यंहा प्रशिक्षित महिलायें समाज की कुरीतियों और तमाम चुनौतियों से जूझने में गौरवान्वित महसूस करती है ।

No comments:

Post a Comment