Daily News

Thursday, 21 February 2019

NT24 News : परीक्षाओं में विद्यार्थियों को तनाव से राहत हेतु स्ट्रेस मैनेजमेंट पर लेक्चर आयोजित........


परीक्षाओं में विद्यार्थियों को तनाव से राहत हेतु स्ट्रेस मैनेजमेंट पर लेक्चर आयोजित
 नेशनल टैले24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
मोतीराम आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, से.27, चण्डीगढ़  द्वारा स्कूल के ऑडिटोरियम में कक्षा 6 से 11 के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट पर डॉ. सचिन परब (कंसलटेंट ट्रेनर, बीएसइएस,  एमजी हॉस्पिटल ) का एक लेक्चर रखा गया । यह लेक्चर ब्रह्मकुमारीज़ के मेडिकल विंग के सहयोग से आयोजित किया गया था जिसका मकसद आने वाली वार्षिक परीक्षाओं में विद्यार्थियों व शिक्षकों को तनाव से राहत मिल सके । डॉ. परब ने महान दार्शनिक व धर्मज्ञ स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं के जरिए सकारात्मक सोच के महत्व पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि नाकामियों से बिना घबराये अपने निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने हेतु निरंतर प्रयासरत व लगन से जुटे रहना चाहिए । इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल डॉ. सीमा बीजी ने उनका धन्यवाद किया व कहा कि उनके लेक्चर से विद्यार्थी एवं शिक्षक लाभान्वित हुए हैं व उनका मनोबल ऊंचा हुआ है ।   


No comments:

Post a Comment