Daily News

Sunday, 3 February 2019

NT24 News : नुक्कड़ नाटक से समझाया ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करना है जरूरी............

नुक्कड़ नाटक से समझाया ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करना है जरूरी
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
सेक्टर 17प्लाजा में उत्सव कला मंच के माध्यम से नुक्कड़ नाटक " ए भाई जरा देखकर चलो खेला गया l यह नाटक दर्शाता है कि हमें ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करना चाहिए जिसमें उन्होंने बताया कि ट्रैफिक रूल को फॉलो करना कितना जरूरी है l नाटक शुभारम्भ एक गाने से हुआ जिस का नाम है “ ए भाई जरा देख के चलो ”  फिर एक लड़का आता है जो कि सब को बताता है कि हमें अपनी ड्यूटी, सिस्टम, सिस्टम के रूल्स को, ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करना चाहिए । साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने से ना सिर्फ हम अपनी जान की सुरक्षा करते हैं बल्कि अपनी जान के साथ साथ हम दूसरों को भी सुरक्षित रख पाएंगे । इस नुक्कड़ नाटक को पेश किया  अनूप शर्मा, सौदामिनी कपूर, शरण, राहुल, आशीष, नेहा, बसंतल हरिया, आंचल शर्मा ने l

No comments:

Post a Comment