Daily News

Saturday, 2 February 2019

NT24 News : हरियाणा पुलिस हिसार ने पेश की इंसानियत की मिसाल............

हरियाणा पुलिस हिसार ने पेश की इंसानियत की मिसाल
राजस्थान के गंगानगर के रहने वाले 4 मासूम बच्चों को परिजनों से मिलवाया
एन टी 24 न्यूज़
पंचकूला
हरियाणा पुलिस महानिदेशक द्वारा पूरे राज्य में गुम हुये बच्चो को ढूढने के लिए आप्रेशन मुस्कान अभियान चलाया हुआ है । जिसके तहत आज हरियाणा पुलिस हिसार द्वारा प्रातः 4:00 बजे से रामपाल पेशी के दौरान किए गए सुरक्षा प्रबंधों के मध्य नजर जब बस स्टैंड चौकी प्रभारी एवं उनकी टीम सर्च ऑपरेशन चलाए हुए थे और बसों की चेकिंग कर रही थी तब दिल्ली से आने वाली बस की चेकिंग करते समय चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक चांदीराम को कंडक्टर ने बताया कि यह चार बच्चे दिल्ली से हिसार आए है जो लावारिस है जिनके पास पैसे नहीं है तो चौकी प्रभारी ने चारों बच्चों से पूछताछ की जिन्होंने बतलाया कि  वे सभी गंगानगर के रहने वाले हैं और घर से नाराज होकर घरवालों को बिना बताए गंगानगर से सूरतगढ़ ,सूरतगढ़ से दिल्ली दिल्ली से हिसार  पहुंचे  पूछताछ पर  गंगानगर रहने वाले  बच्चों में  आदित्य पुत्र पूर्ण राम  , सुभाष पुत्र मनीराम  कृष पुत्र छोटा राम व लक्की पुत्र मूलाराम बतलाया तब चौकी प्रभारी ने उनके परिजनों के मोबाइल नंबर तथा थाना शहर गंगानगर से पूछताछ की जिन्होंने बतलाया इन बच्चों की गुमशुदगी बारे थाना शहर गंगानगर में  मुकदमा दर्ज है इस संबंध में परिजनों से संपर्क स्थापित किया गया  जो फोन के सुनते ही परिजन हिसार  के लिए निकल पड़े हैं तथा गंगानगर पुलिस भी उनके साथ है जो हिसार पहुंचने ही वाले है । हिसार पुलिस द्वारा इन बच्चों को न केवल कंबल व रहने का स्थान दिया गया बल्कि उनके जलपान नाश्ते की व्यवस्था भी चौकी प्रभारी द्वारा की गई। उपरोक्त कार्य के लिये आसपास के देखने सुनने वाले लोगों ने हिसार पुलिस द्वारा की गई इंसानियत की मिसाल की सराहना की है । इसी के साथ ही पुलिस अधीक्षक हिसार द्वारा भी चौकी प्रभारी तथा समस्त टीम की प्रशंसा की गई तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । ऑपरेशन स्माइल जो हरियाणा पुलिस द्वारा महा फरवरी 2019 को बखूबी से चलाया जा रहा है जिसके तहत आज 4 मासूम बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने का बेहतर सराहनीय काम किया है गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्माइल एक ऐसा अभियान है जो मासूम बिछड़े बच्चों  को मिलाने में अभूतपूर्व कार्य कर रहा है इससे पूर्व भी हिसार पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्माइल के तहत कई पिछड़े बच्चों को परिजनों से मिलवाया है l



No comments:

Post a Comment