Daily News

Thursday, 14 March 2019

NT24 News : फिल्म “रब्ब दा रेडियो2” का गीत " शौकीन में हैं प्यार के अलग अलग रंग............

आने वाली फिल्म “रब्ब दा रेडियो2” का गीत " शौकीन में हैं प्यार के अलग अलग रंग
इस फिल्म को प्रोडूस किया है वेहली जनता फिल्म्स और ओमजी ग्रुप ने
एन टी24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
वेहली जनता फिल्म्स और ओमजी ग्रुप ने अपनी आने वाली फिल्म रब्ब दा रेडियो 2” का अगला गीत शौकीनरिलीज़ किया । इस गीत को गाया है तरसेम जस्सड़ ने, जिन्होनें इस गीत को लिखा भी है ।  इसका संगीत दिया है देसी क्रू ने।  यह दिल छू लेने वाला गाना प्यार के कई रंगों को दर्शाता है। प्रेम एक सुंदर ख्वाब के जैसी बहुत ख़ुशी देने वाला अनुभव है और वीडियो में इसे बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया है ।शौकीनएक रोमांटिक गीत है जिसमें फिल्म के दोनों मुख्य किरदारों को एक दुसरे के साथ खूबसूरत जगह पर वक़्त बिताते दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर  और पहले गाने जट्टां दे मुंडेने लोगों के उत्सुकता में काफी इज़ाफ़ा किया है और अब इस गाने के साथरब्ब दा रेडियो 2’ के रिलीज़ के लिए उत्साह में और भी बढ़ोतरी हुई है । फिल्म में तरसेम जस्सड़ और सिम्मी चाहल मुख्य किरदार निभाएंगे। इनके साथ बीएन शर्मा, अवतार गिल, निर्मल ऋषि, जगजीत संधू, हार्बी सांघा, गुरप्रीत भंगू, शिवेंद्र महाल, सुनीता धीर, तानिया और बलजिंदर कौर महत्त्वपूर्ण किरदार निभाते नज़र आएंगे। यह फिल्म मनप्रीत जोहल ने वेहली जनता फिल्म्स लेबल के तहत आशु मुनीश साहनी के ओमजी ग्रुप के साथ मिलकर प्रोड्यूस की है । इस फिल्म का निर्देशन शरण आर्ट ने किया है । जस गरेवाल ने फिल्म की कहानी लिखी है। फिल्म का संगीत वेहली जनता रिकार्ड्स लेबल के अंतर्गत रिलीज़ होगा । शौकीनवेहली जनता रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ है और यह फिल्म रब्ब दा रेडियो 29 मार्च 2019 को रिलीज़ होगी ।

No comments:

Post a Comment