Daily News

Saturday, 2 March 2019

NT24 News : श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर में तीन दिवसीय............


श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर में तीन दिवसीय शिवरात्रि कार्यक्रम समारोह 2 मार्च से
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ सेवा मंडल, से.-29 द्वारा महाशिवरात्रि महोत्सव के मौके पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मंडल के अध्यक्ष विनोद चड्ढा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 29 स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर में शनिवार दो मार्च को सायं छह बजे से रात नौ बजे तक भजनोप्देशक सुभाष गोसाई, जालंधर वाले द्वारा आरती व भजन कीर्तन किया जाएगा। रविवार तीन मार्च को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बलदेव राज पगला एवं साथियों द्वारा तथा सायं 6.00 से रात्रि नौ बजे तकसुभाष गोसाई द्वारा भजन कीर्तन किया जाएगा। सोमवार 4 मार्च को प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक पंडित रामनारायण एवं पंडित मनोहर लाल द्वारा भजन कीर्तन होगा जबकि 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक महिला संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। सायं 5 बजे से रात 8 बजे तक सुभाष गोसाई आरती एवं भजन कीर्तन करेंगे। सभी कार्यक्रमों के बाद भंडारा व प्रसाद वितरण होगा ।

No comments:

Post a Comment