Daily News

Wednesday, 27 March 2019

NT24 News : भी चोकीदार सम्वाद और चुनाव सञ्चालन के लिए..................

मैं भी चोकीदार सम्वाद और चुनाव सञ्चालन के लिए आयोजित  बैठक

एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चण्डीगढ़
भारतीय जनता पार्टी चण्डीगढ़ के चुनावों की संचालन समिति की बैठक प्रदेश कार्यालय कमलम में प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन के अध्यक्षता में हुई । जिसमें लोक सभा चुनाव संचालन समिति के संयोजक रामवीर भट्टी व अन्य समितियों के प्रमुख उपस्थित रहे। बैठक में चुनाव संचालन को लेकर विभिन्न संचालन समितियों की अलग-अलग बैठक हुई और सबके कार्यों को समीक्षा की गई । उक्त जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि बैठक में चुनावी तैयारियों से संबंधित सभी विभिन्न समितियों के प्रमुखों व सदस्यों ने हिस्सा लिया । जिसमें प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने सभी समितियों को उनकी जिम्मेवारी के बारे में दिशा निर्देश दिये तथा समितियों से अब तक किये जा रहे कार्यों एवं योजनाओं की  जानकारी ली । इस अवसर पर संजय टंडन ने कहा कि अब चुनाव का समय बिल्कुल नजदीक है और इन समितियों पर चुनाव संचालन की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है तथा यह समितियाँ चुनाव में पार्टी की रीड्ड की हड्डी की तरह है और चुनाव का  पूरा दायत्वि इनके ऊपर है इसलिए इन समितियों को चुनाव में विशेषतर जिम्मेवारियाँ दी गई हैं l और किसी भी तरह की  कोताही नहीं बर्ती जायेगी । इसके जवाब में सभी समिति अध्यक्षों ने अपना कार्य पूरी निष्ठा से निभाने का आश्वासन दिया और विश्वास दिलाया कि पार्टी के लिए हर तरह के कार्य हेतु हमेश त्ततपर रहेंगे वे कोई भी कार्यकर्ताओं नहीं आने दी जायेगी । इस अवसर पर संजय टंडन ने दोहराया कि देश में नरेन्द्र मोदी की लहर है और कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते हुए आशा है कि इस बार फिर से भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरायेगा और चण्डीगढ़ से भाजपा का सांसद बनाकर मोदी की झोली में डालेंगे । 

No comments:

Post a Comment