Daily News

Sunday, 3 March 2019

NT24 News : फ़ॉरेस्ट एरिया में कचरा ना फैंकें इसे रखें साफ़, यह फ़ॉरेस्ट एरिया तो हमारे लिए है वरदान : गुरबक्श रावत


फ़ॉरेस्ट एरिया में कचरा ना फैंकें इसे रखें साफ़, यह फ़ॉरेस्ट एरिया तो हमारे लिए है वरदान : गुरबक्श रावत

एन टी24  न्यूज़
 विनय कुमार
चंडीगढ़
सेक्टर 40 कम्यूनिटी सेंटर में एक पब्लिक मीटिंग का आयोजन फ़ोस्वा ( फ़ेडरेशन ओवफ सोशल वेल्फ़ेर असोसीएशंज़) वार्ड नम्बर 9 द्वारा किया गया । इस मीटिंग का मुद्दा सेक्टर 39, 40 से जुड़ते फ़ॉरेस्ट एरेया से झूझ रहे सेक्टर वासियों की दिक़्क़तों से फ़ॉरेस्ट डिपार्ट्मेंट को अवगत करवाना था । इस मीटिंग में ख़ास तोर पर फ़ॉरेस्ट कंज़रवेटर टी. सी. नौटियाल जी व वार्ड पार्षद श्रीमती गुरबक्श रावत उपस्थित रहीं । मीटिंग में वार्ड की रेसीडेंट वेल्फ़ेर, मार्केट वेल्फ़ेर असोसीएशन और वार्ड के रेज़िडेंट्स ने फ़ॉरेस्ट एरिया के मौजूदा हालात से अवगत कराया तथा अपनी दिक़्क़तें बताई व सुझाव दिए । इस मीटिंग में Polythene के पर्यावरण को हो रहे नुक़सान को समझाते हुए उसे ना उपयोग करने का सुझाव श्री नौटियाल जी ने दिया और साथ ही उन्होंने सभी रेज़िडेंट्स को कपड़े के बैग उपहार में दिये । श्रीमती गुरबक्श रावत ने वार्ड वासियों को फ़ॉरेस्ट एरिया में कचरा ना फेंकने की अपील की और कहा अगर साफ़ रखें तो यह फ़ॉरेस्ट एरिया हमारे लिए वरदान है जो हमारे वार्ड के वायु प्रदूषण को सोखता तथा हमें भरपूर ऑक्सिजन देता है। अंत में श्री नौटियाल जी ने सेक्टर 39, 40 के फ़ॉरेस्ट एरिया को बेहतर बनाने व उसके सौंदरियकरण का आश्वासन दिया। वार्ड वासियों, फ़ोस्वा के प्रधान वी. ऐन. शर्मा और श्रीमती रावत ने Anti- Polythene व फ़ॉरेस्ट एरिया के सौंदरियकरण में हर सम्भव सहयोग का भरोसा फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट को दिलाया ।

No comments:

Post a Comment