Daily News

Saturday, 6 April 2019

NT24 News : करॉफेड ने की 100 प्रतिशत वोटिंग की अपील

करॉफेड ने की 100 प्रतिशत वोटिंग की अपील
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
आज क्राफ्ड के चेयरमैन श्री हितेश‌ पुरी की अध्यक्षता में मीटींग हुई जिसमें चंडीगढ़ के रेजीडेण्टस को अधिक से अधिक शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने की मुहिम चलाने पर जोर दिया। क्राफ्ड के महासचिव उमेश घई ने कहा लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी की भागीदारी होनी चाहिए। मुख्य प्रवक्ता डा० अनीश गर्ग ने कहा आज चंडीगढ़ की बेहतरी और विकास के लिए जरूरी है हम ऐसे उम्मीदवार का चयन‌ करें जो निस्वार्थ और दलगत राजनीति से उठकर शहर के हित में काम करे। इस मीटिंग में वित्त सचिव योगराज शर्मा, महासचिव रजत मल्होत्रा,कुलदीप सिंह गिल शामिल हुए ।

No comments:

Post a Comment