Daily News

Friday, 12 April 2019

NT24 News : पूर्व पार्षद एवं दलित नेता ने थामा बसपा का दामन

पूर्व पार्षद एवं दलित नेता ने थामा बसपा का दामन
बसपा प्रभारी रणधीर सिंह बैनीवाल ने किया स्वागत
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार 
चंडीगढ़
बहुजन समाज पार्टी पंजाब व चंडीगढ़ प्रभारी रणधीर सिह बैनीवाल ने कहा है कि बसपा सुप्रीमों बहन कुमारी मायावती का हमेशा प्रयास रहा है कि सर्वसमाज को साथ लेकर आगे बढ़ा जाए । इसी उददेश्य के साथ चंडीगढ़ व पंजाब में पार्टी का विस्तार किया जा रहा है । बैनीवाल आज यहां पंजाब के गिद्दड़बाहा से पूर्व पार्षद एवं ट्राईसिटी डोर टू डोर गारबेज कलैक्शन कमेटी के चेयरमैन प्रवीन टांक को पार्टी में शामिल करने के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। प्रवीन टांक लंबे समय से आदि धर्म समाज आधस भारत के नाम से देशव्यापी संगठन चला रहे हैं । जिसके साथ हजारों कार्यकर्ता जुड़े हुए हैं । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा का गठबंधन होने के बाद देशभर में नए राजनीतिक समीकरण पैदा हो गए हैं । देश के लोगों ने इस गठबंधन को विकल्प के रूप में स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि प्रवीन टांक के बसपा में शामिल होने से बसपा को चंडीगढ़ में मजबूती मिली है । उन्होंने प्रवीन टांक को पार्टी के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के निर्देश देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी चंडीगढ़ में सक्रियता के साथ अपना प्रत्याशी उतारेगी । इस अवसर पर चंडीगढ़ बसपा प्रधान वरियाम सिंह, रावाधस के संचालक दिलबाग टांक, सैक्टर-52 वाल्मीकि मंदिर कमेटी प्रधान मोनू सेठी, अजय बिढलान, पिंकी देवी, नीटू चौहान, अश्वनी कुमार व दीपक चढ्ढा समेत कई नेता मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment