Daily News

Tuesday, 9 April 2019

NT24 News : कांग्रेसी नेता की दंबगई के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज..............

कांग्रेसी नेता की दंबगई के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
मोहाली
फेस में गत दिनों एक कांग्रेसी लीडर के द्वारा दुकानदार के साथ मारपीट करने गाली गलौज करने के मामले में पुलिस की ओर से दिखाई जाने वाली लापरवाही के चलते आज गुस्साए कुछ दुकानदारों ने फेस की सडक़ पर जाम लगा दिया। हालांकि इस दौरान आनन-फानन में संबंधित पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों से बातचीत करते हुए रोड जाम खुलवाने की कोशिश की। लेकिन जब गुस्साए दुकानदार अपनी बात से ना हटे तोथाना प्रभारी ने संबंधित उच्च अधिकारी से बात की और उच्च अधिकारी की ओर से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद दुकानदारों ने सडक़ जाम हटा लिया। इस दौरान धरना देने वाले दूकानदारों और पीडि़ृत का आरोप था कि थाना प्रभारी मामले में लाहपरवाही दिखा रहे थे और समझौते किए जाने की बात कर रहे थे। लेनि जब दूकानदार सडक़ से नहीं हटे तो उच्च पुलिस अधिकारी के हस्ताक्षेप व आदेश के बाद मामला दर्ज हो गया है।  गौरतलब है कि फेस में एक ढाबे पर गत रात्रि 10 बजे के करीब कांग्रेसी लीडर परमीजत सिंह चौहान ने अपने साथियों समेत ढाबे पर पहुंचे थे और शराब पीने के मामले को लेकर ढाबा मालिक और उसके परिंदे और नेताओं के बीच कहासुनी यहां तक पड़ गई की ढाबा मालिक को पुलिस को बुलाना पड़ा। इस दौरान ढाबा मालिक का और पीडि़त दलीप सिंह का आरोप है कि जब पुलिस को बुलाया गया तो आरोपियों ने सबसे पहले तो उनके करिंदे से मारपीट की ढाबे का सामान थोड़ा और उसके बाद पीसीआर पुलिस से भी उलझ गए और अपनी रसूखी का रौब झाड़ते रहे । शिकायकर्ता ने बताया कि आरोपी कांग्रेसी नेता परमजीत सिंह चौहान है जिसकी गुड़ागर्दी के चलते उनको यह सब करना पड़ रहा है। इस दौरान पुलिस ने दुकानदारों की प्रदर्शन के बाद आखिर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है जबकि दूसरी ओर आरोपी लीटर का कहना है कि उल्टा दुकानदार और उसके कंधों ने उन पर जानलेवा हमला किया है जिसके चलते उनके सिर पर गहरी चोटें आई हैं और वह उपचाराधीन अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि उपरोक्त मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच गंभीरता से शुरू कर दी है । 

No comments:

Post a Comment