Daily News

Tuesday, 23 April 2019

NT24 News : जलियांवाला हत्याकांड की शताब्दी के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताएं..............

एमसीएम में जलियांवाला हत्याकांड की शताब्दी के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताएं
एन टी 24 न्यूज़
विनय कुमार
चंडीगढ़
एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वीमेन के इतिहास विभाग ने 'जलियांवाला बाग हत्याकांड ' की शताब्दी पर  पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। बैसाखी के दिन मानवता के खिलाफ सबसे भीषण अपराधों में चिह्नित जलियांवाला बाग के  शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए छात्राओं ने स्लोगन्स एवं चित्र बनाए। देशभक्ति के रंगों से रूबरू प्रतिभागियों की रचनात्मकता और थीम के उल्लेखनीय प्रतिनिधित्व को  सभी ने सराहा । स्लोगन रइटिंग  रुचिका ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि शिवांगी और हिमानी क्रमशः दुसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। पोस्टर मेकिंग में नेहल ने पहला स्थान हासिल किया, रिया दुसरे स्थान पर और दविंदर तीसरे स्थान पर रही । हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए कलात्मक कौशल का उल्लेखनीय प्रदर्शन की सराहना करते हुए  प्रिंसिपल डॉ.निशा भार्गव ने कहा कि युवाओं को स्वतंत्रता की कीमत के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता है ताकि वे स्वतंत्रता को संजोए रखें और इसे संरक्षित करने और हमारे राष्ट्र को अधिक से अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने की जिम्मेदारी उठाएं ।

No comments:

Post a Comment