Daily News

Tuesday, 30 April 2019

Nt24 News : श्री राधा-माधव मंदिर ने शहीदों के परिवार वालों को दी आर्थिक सहायता.................

श्री राधा-माधव मंदिर ने शहीदों के परिवार वालों को दी आर्थिक सहायता
एन टी 24 न्यूज़ 
विनय कुमार 
चंडीगढ़
श्री राधा माधव मंदिर सभा द्वारा मंगलवार को श्री राधा माधव मंदिर सेक्टर-34 में सुंदरकांड के पाठ आयोजन किया गया । इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री राधा माधव मंदिर कमेटी की सदस्यों एवं भक्तों द्वारा पुलवामा हमले में शहीदों के परिवारों के लिए एकत्रित की गई धनराशि रुपए 50,000 पचास हजार ड्राफ्ट द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन को सौंपी गई । अधिक जानकारी देते हुए सामाजिक धर्मकार्यकर्ता गिरिवर शर्मा ने बताया के पंडित जयप्रकाश सेमवाल, पंडित अजय पांडे तथा पंडित रूद्र नारायण द्वारा सुंदरकांड पाठ किया गया l जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए । इस मौके पर राधा माधव मंदिर सभा के प्रधान श्रीमती चन्दर डेरा, सचिव के एल  गोस्वामी समाज सेवी गिरवर शर्मा , दर्शन सेतिया सुनीता छाबड़ा शकुंतला शर्मा, बीना गोस्वामी सरिता डाबर, रेखा छाबड़ा अनिता जोशी उषा अग्रवाल उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment